प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और इटली के प्रधानमंत्री ज्यूसेपे कोंते के बीच टेलीफोन पर बातचीत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इटली के प्रधानमंत्री ज्यूसेपे कोंते के बीच आज टेलीफोन पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी के कारण इटली में हुई मौतों पर दुख प्रकट करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने संकट के समय इटली के नागरिकों द्वारा दिखाए गए धैर्य के लिए उनकी सराहना की।दोनों नेताओं ने अपने-अपने देशों और वैश्विक स्तर पर महामारी के स्वास्थ्य संबंधी और आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए आवश्यक उपायों पर विचार-विमर्श किया। दोनों नेताओं ने एक दूसरे के प्रति एकजुटता व्यक्त की और एक दूसरे के देश में फंसे नागरिकों के प्रति दिखाए गए आपसी सहयोग की सराहना की।प्रधानमंत्री ने श्री कोंते को आश्वासन दिया कि भारत आवश्यक दवाओं और अन्य सामग्री की व्यवस्था करने में इटली को उदारता से सहयोग देता रहेगा।दोनों नेता भारत और इटली के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए आपस में सक्रिय सलाह-मशविरा और सहयोग करने पर सहमत हुए।इटली के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उचित समय पर इटली आने का एक बार फिर निमंत्रण दिया।
Bharattv.News देश के विविध सांस्कृतिक लोगों को सपने देखने, बड़े सपने दिखाने और उनके लक्ष्य एवं महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने में विश्वास रखती है।Bharattv.News अपने व्यक्तिगत विकास और विकास का समर्थन करते हुए अपने लोगों के मूल कौशल और क्षमताओं को बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। सपनों को साकार करने का अधिकार देती है। यह नयी मीडिया देश को एक नयी पहचान देने और विकास के लिए तैयार है। जल्द ही यह नयी मीडिया ब्रांड प्रभावशाली विकास दर के साथ सभी अवसरों का लाभ उठाने और किसी के करियर स्पेक्ट्रम में नए आयाम जोड़ने की जगह बनेगी। भारत टीवी.न्यूज़ उत्कृष्टता के लिए एक जुनून और एक टीम के रूप में काम करने की प्रतिबद्धता में विश्वास करती है। भारतटीवी.न्यूज का दृढ़ विश्वास है कि उसके कर्मचारी इसकी सबसे बड़ी संपत्ति हैं। यहां प्रतिभा पूल बेजोड़ है, जो नए कौशल सीखने और विकसित करने के लिए अपार अवसर प्रदान करता है।