Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

लॉक डाउन में फंसे लोगों के लिए है अच्छी खबर

अब घर बैठे ई पास हेतु करे ऑनलाइन आवेदन

कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में लॉक डाउन में फंसे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अब वे ई पास के लिए आवेदन घर बैठे ही कर सकते हैं इसके लिए यह लोग अपने साधनों से या साधन की व्यवस्था कर प्रदेश में या प्रदेश के बाहर अपने घर में आने को तैयार हैं उन्हें आने जाने के लिए ही पास मिल जाएगा। इसे सिर्फ मोबाइल में ही दिखा कर आप अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। उपायुक्त जामताड़ा द्वारा कहा गया कि जामताड़ा जिले के नागरिकों को आवश्यक कार्यों यथा आवश्यक सेवा, चिकित्सीय सेवा, झारखंड राज्य में दूसरे राज्यों के फंसे हुए व्यक्ति जो अपने राज्य वापस जाना चाहते हो, हेतु जिला प्रशासन द्वारा ऑनलाइन पोर्टल https://epassjharkhand.nic.in के माध्यम से ही पास निर्गत करने का प्रावधान किया गया है।

ई पास मुख्यत: तीन प्रकार का निर्गत किया जाएगा:-

१.झारखंड राज्य से दूसरे राज्य जाने हेतु

२. झारखंड राज्य के अंदर किसी अन्य जिला जाने हेतु

३. अपने जिला के अंदर आवश्यक सेवाएं हेतु आवागमन

ई पास हेतु ऐसे कर सकते हैं आवेदन:-

१. https://epassjharkhand.nic.in अंकित पोर्टल में अपना ऑनलाइन पंजीकरण करेंगे

२. एसएमएस द्वारा प्राप्त वन टाइम पासवर्ड और मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉकिंग करेंगे।

३. अपना विवरण प्रविष्ट करने के बाद अपना पहचान पत्र अपलोड करेंगे इसके बाद ही ई पास के लिए अनुरोध करेंगे।

४. ऑनलाइन माध्यम से ही आपका ई पास स्वीकृत/अस्वीकृत कर दिया जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

५. अपने फोन, कंप्यूटर के अलावे प्रज्ञा केंद्रों से आवेदन भरकर जमा किया जा सकता है।

अहमदाबाद में घर पहुंचने की जद्दोजहद में कुछ प्रवासी परिवार | रॉयटर्स