Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

राष्ट्र की जीवन रेखा ने भोजन उपलब्ध कराने का उठाया बीड़ा

रेल मंडल द्वारा जरूरतमंद को भोजन बाँटा जा रहा है।

आसनसोल, मई 1, 2020 : अचानक से देशभर में कोविड-19 की महामारी उत्पन्न होने के कारण बाहरी व्यक्तियों, गरीबों, असहाय, बेघर लोगों और कुलियों के समक्ष अभूतपूर्व जीविकोपार्जन की भीषण समस्या आ खड़ी हुई है, जिसके कारण उनके समक्ष भूखों मरने की नौबत आ गई है। ऐसे में भारतीय रेल, राष्ट्रीय संवाहक व राष्ट्र की जीवनरेखा, ने लाॅकडाउन जनित कठिनाइयों को कम करने के लिए समूचे देश में स्टेशनों और इसके आसपास के क्षेत्रों में ऐसे जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है।
इस प्रतिबद्धता के निर्वहन हेतु आसनसोल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल एवं अन्य विभागों द्वारा गैर-सरकारी संगठनों के निकट संपर्क में रहकर उनके सहयोग से जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लोकहित के कार्य में जी-जान से जुटा हुआ है ।
आज बराकर, दुमका, जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, जामताड़ा एवं आसनसोल में 703 जरूरतमंद लोगों के बीच तैयार भोजन और खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया और साथ ही रात के समय 160 लोगों के लिए भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी सावधानीपरक उपायों के साथ सामुदायिक दूरी बनाए रखने के नियमों के पालन पर भी समुचित ध्यान रखा गया।
संकट की वर्तमान स्थिति के दौरान अपरिहार्य और खराब होने वाली वस्तुओं की आपूर्ति और उपलब्धता को बनाए रखने के प्रयास में, आसनसोल मंडल ने सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सुचारू फ्रेट सेवाओं को सुनिश्चित किया है।
विगत दिन (30.04.2020 को) आसनसोल मंडल ने 47 फ्रेट रेकों को लोड/अनलोड करने के कार्य किया है, जिसका विवरण निम्नानुसार है :

■  लोडिंग : 30 रेक
कोयला – 23 रेक
स्टील – 5 रेक
स्लैग – 1 रेक
सीमेंट – 1 रेक

■  अनलोडिंग : 17 रेक
कोयला – 10 रेक
चावल – 3 रेक
लौह अयस्क – 2 रेक
चूना पत्थर – 2 रेक
सीमेंट – 1 रेक
समस्त लोडिंग/अनलोडिंग स्थलों/डीपो पर कार्य के दौरान स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रत्येक पहलू को गंभीरतापूर्वक ध्यान में रखा गया। उल्लेखनीय है कि सभी गुड्स शेडों में इन कार्यों लगे मजदूरों एवं कर्मचारियों को पर्याप्त मात्रा में हैंड सैनिटाइजर, मास्क एवं साबुन उपलब्ध कराए जाते हैं।