लोगों का जीना हो रहा है दुभर
चित्तरंजन। चित्तरंजन रेल नगरी का युवा नेता श्यामल कुमार गोप विगत एक सप्ताह से गरीबों में राशन बांट रहा है। इस नेक कार्य में दर्जनों साथी उनके सहयोगी बन चुके हैं। रविवार को चित्तरंजन फतेपुर स्थित सामुदायिक भवन में बड़ी संख्या में चिरेका नगरी में रहने वाले गरीब लोगों को खाद्य सामाग्री देकर उन्हें कोरोना वायरस से लड़ने के उपाय सुझाये। मौके पर वाइस वार्डन उमेश मंडल, मिथुन मंडल आदि मौजूद रहे। इस सबंध में युवा नेता श्यामल गोप ने बताया कि देष तथा राज्य में कोरोना का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। जिसके कारण लाॅकडाउन भी बढ़ रहा है और ऐसी परिस्थिति में गरीबों के रोजगार में गहरा चोट लगा है। लोगों का जीना दुभर हो रहा है। ऐसे समय में सभी धनी एवं सम्पन्न लोगों को चाहिए कि वे धन का मोह छोड़कर गरीबों की मदद के लिए आगे आयें और वास्तव में पुण्य का भागी बन सके।
















