Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

लॉकडाउन : रमजान में मुस्लिम संप्रदाय के लोग अपने घरों में नमाज अदा करें :- उपायुक्त

आज दिनांक 24 अप्रैल 2020 को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों व मस्जिदों के इमाम के साथ बैठक कर कोविड 19 नियंत्रण को लेकर पवित्र रमजान में अपने अपने घरों में रहकर मनाने को कहा। वहीं उपायुक्त ने मौजूद मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों से कोविड-19 के नियमों की पालना करने के संबंध में विचार विमर्श भी किया। उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन के मद्देनजर किसी भी मस्जिद को कतई ना भीड़ लगाया जाय। रमजान के दौरान सभी लोग अपने घरों में रहें तथा वहीं नमाज अदा करें। जो लोग कोरोना के संक्रमण से संदेह ग्रस्त हैं, वे स्वयं व अपने परिवार को क्वारेंटाइन रखें। इस दौरान किसी से कोई भी मिलना-जुलना न करें। वहीं उन्होंने मस्जिदों में रह रहे लोगों के बारे में निर्देश दिया कि वे आराम से मस्जिदों के अंदर रहें तथा बाहर न निकलें। उपायुक्त ने बैठक में मौजूद मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवियों से कोविड-19 से राहत के बारे में सुझाव भी साझा किए।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच घरों में रहना ही श्रेयष्कर:- उपायुक्त….

पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन कुमार(भा.प्र.से.) द्वारा कहा गया कि यह बीमारी किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। वह किसी भी धर्मावलंबी के हो। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप सभी का सहयोग होना बहुत आवश्यक है। भीड़ से बचने एवं यदि किसी भी व्यक्ति बाहर से आने की सूचना मिलता है तो अविलंब प्रशासन को सूचना दें। जामताड़ा जिला में के विभिन्न प्रखंडों में चिन्हित स्थलों पर निर्धारित समय के अनुसार इफ्तार हेतु, रोजा से संबंधित सामग्रियां का खरीदारी मुस्लिम संप्रदाय के लोग कर सकेंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जामताड़ा जिले के विभिन्न प्रखंडों में चिन्हित स्थलों पर बहुत कम ही दुकान खोला जाएगा। ताकि प्रशासन को लॉ एंड आर्डर को बनाये रखने में आसानी होगा। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार रमजान के पाक महीने में कोविड 19 को लेकर जारी लॉक डाउन के वजह से मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर पूर्ण रोक रहेगी। बस 4 लोग ही मस्जिद के अंदर में रहेंगे। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करेंगे। लोगों से अपील की जा रही है कि घरों से ना निकलें। घरों में ही नमाज पढ़े। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सामूहिक नमाज लोग ना पढ़े। साथ ही इफ्तारी में भी एक दूसरे के घर जाने या सार्वजनिक स्थल पर जाने से परहेज की भी अपील की। जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी द्वारा कहा गया कि जो 4 लोग मस्जिद में रहेंगे वह सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करेंगे। साथ ही सभी धर्मगुरुओं मुस्लिम संप्रदाय के सभी व्यक्ति रमजान के दौरान प्रशासन का सहयोग करेंगे। जामताड़ा विधायक ने कहा की भीड़ से बचना है एवं यदि किसी व्यक्ति बाहर से आने की सूचना मिलता है तो अभिलंब प्रशासन को सूचना दी जाए। मौके पर एसडीपीओ जामताड़ा श्री अरविंद उपाध्याय, जनप्रतिनिधि इरशाद उल आरसी, सहित मुस्लिम संप्रदाय के धर्मालंबियां उपस्थित थे।