Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बिहार में आशा कर्मी की सर्पदंश से हुई मौत, मुख्यमंत्री ने जतायी संवेदना

नवादा जिले में कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिये डोर टू डोर स्क्रीनिंग कार्य में प्रतिनियुक्त आशा कर्मी इंदु कुमारी की सर्पदंष से हुयी मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि यह घटना काफी दुखद है। मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईष्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने मृतका के आश्रित को अविलम्ब चार लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश आपदा प्रबंधन विभाग को दिया है। इंदु देवी नामक स्वास्थ्य कर्मी सुबह ही घर से निकल कर अपने काम में लगी हुई थी। इंदु देवी के पति के अनुसार सुबह घर से अपने काम में निकली थी। थोड़ी ही देर बाद बदहवास वापस घर लौटी और कहा कि सांप ने काटा है। उसे तुरंत पीएचसी ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। महाराणा गांव निवासी इंदु देवी रोह पीएचसी में आशा पद पर कार्यरत थी।