Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो ने किया सदर अस्पताल, जामताड़ा का औचक निरीक्षण

13 अप्रैल 2020 को डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो के द्वारा सदर अस्पताल, जामताड़ा का औचक निरीक्षण किया गया। अस्पताल प्रबंधक ,डॉक्टर की उपस्थिति और अस्पताल की साफ-सफाई को लेकर निरीक्षण किया गया था। जो उक्त समय पर सभी अस्पताल प्रबंधक ,डॉक्टर एवं सफाई कर्मी अपने कार्य का निर्वहन करते हुए उपस्थित पाए गए। इस समय कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार देखते हुए पूरे भारत में लॉकडाउन किया हुआ है। जामताड़ा जिला में अभी तक कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है। इस पर डीआरडीए निदेशक ने कहा कि तब भी सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। मौके पर डीआरडीए निदेशक ने सफाई कर्मियों से बात- चीत कर उनके परेशानियों से रूबरू हुए। सफाई कर्मियों ने बताया कि सफाई के काम के लिए उनके पास जूते नहीं है। जिस पर डीआरडीए निदेशक ने कहा कि इस बात की जानकारी उपायुक्त को दी जाएगी। डीआरडीए निदेशक ने अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए सफाई कर्मियों को नियमित रूप से साफ -सफाई करने का निर्देश दिया गया ,क्योंकि अस्पतालों में काफी संख्या में लोगों का आवागमन होते रहता है और जिसकी वजह से गंदगी भी ज्यादा होती है। इसीलिए अस्पताल को मरीजों के सेहत को ध्यान में रखते हुए साफ सफाई बहुत जरूरी है।