आछड़ा ग्राम पंचायत के उपप्रधान ने बांटे राहत सामग्री
रूपनारायणपुर। इन दिनों कोरोना वायरस की कहर से पूरी दुनिया कराह रही है वहीं बार बार सरकार द्वारा सोसल डिस्टेंसिंग की बात कही जाने पर भी लोग उसका ध्यान नहीं दे रहे। रविवार की सुबह सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर में भी लोगों की भीड़ घरों से बाहर निकल पड़ी। इस दौरान सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई देखी गई। कुछ देर के लिए लोग मानों इसके बारे में भूल ही गये लेकिन समझदार लोगों ने इसका पालन किया। बाद में रूपनारायणपुर पुलिस कर्मियों के सख्ती के बाद लोग कतार में खड़े हुए और रूपनारायणपुर सब्जी बाजार से सब्जी की खरीददारी की। सामडी रोड, आसनसोल-चित्तरंजन मुख्य मार्ग के किनारे भी सब्जी विके्रता यहां वहां सड़क के किनारे अपनी अपनी दुकाने लगा रखी थी। वहीं कुछेक लोग ठेले पर सब्जी बेचने आये लेकिन वहां पर लोगों ने सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया और एक दूसरे से काफी सटकर लोगों ने खरीददारी की। वहीं आछड़ा ग्राम पंचायत के उपप्रधान हरेराम तिवारी ने अपने इलाके में जरूरतमंदो को चावल, दाल और आलू का वितरण किया।



















