Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जरुरतमंदो तक राशन पहुंचाने की झारखण्ड जन जागृति मंच ने की मांग

मिहिजाम। 9 अप्रैल गुरुवार को झारखण्ड जन जागृति मंच के सदस्यों ने मिहिजाम में जरुरतमंदों में खाद्य सामग्री का बितरण किया। मौके पर संयोजक राकेश लाल ने कहा कि बैंक में लोगों की भीड़ काफी बढ़ रही है वहाँ आवश्यक दुरी रखने का मापदंड का पालन नहीं हो रहा है। लोग घंटो एक दुसरे के काफी नजदीक खड़े हो रहे हैं। बाजारों में सामाजिक दुरी का पालन नहीं किया जा रहा है। पुलिस के हटते ही फिर लोग मनमानी कर रहे हैं। आगे कहा कि मिहिजाम में ऐसे लोग भी हैं जिनका राशन कार्ड नहीं है जिन्हे राशन नहीं मिल रहा है तथा ऐसे लोग भी हैं जो राशन कार्डधारी होते हुए भी पैसे के अभाव में राशन लेने में असमर्थ हैं। शिकायत है कि कहीं कहीं तय वजन से भी कम वजन कर राशन दिया जा रहा है लोगों का वजन में अनाज मार दिया जा रहा है। उपायुक्त महोदय एक नोडल अधिकारी हर ब्लॉक और नगर में तय कर दे जो इस आपात घड़ी में लोगों को सरकारी लाभ दिला सके और उनका मोबाइल नं भी सार्वजानिक किया जाय।
मंच ने क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। वही सबको यह भी बताया गया कि अगर आपके मोहल्ला में या आस पास कोई भी व्यक्ति अगर बाहर से आया हो ,या कोई व्यक्ति संदेह पूर्वक हरकत करता हो तो तुरंत प्रशासन को खबर करें। इस अवसर पर मंच के कार्यकर्ता विनय पंडित, चंद्रशेखर साव, बिमल हांसदा, अभिजीत सिंह, संजय, दुलाल भंडारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।