Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका में तैयार हो रहा पीपीई शूट

चित्तरंजन. कोरोना ( कोवीड – 19) जैसे वैश्विक महामारी से देश और भारतीय रेल के द्वारा सुरक्षा हेतु उठाये गये कदमों में सहयोग के लिए चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना द्वारा पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट)का एक विशेष कवर- तैयार किया जा रहा है. ताकि देश की सुरक्षा में लगे चिकित्सा पेशेवरो को स्वास्थ्य और सुरक्षा खतरों से बचाया जा सके. जनहित में कोरोना से सुरक्षित उपाय के लिए पहने जाने वाले कपड़े) पी पी ई शूट) चिरेका में तैयार किए जा रहे हैं. ताकि शूट के माँग की स्थिति में आपूर्ति कार्य में सहयोग प्रदान किया जा सके. ज्ञात हो की स्वीकृत सामग्री प्राप्त होने के बाद चिरेका प्रशासन द्वारा 200-250 की संख्या तक पी पी ई सूट का नियमित उत्पादन शुरू हो जाएगा। पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) एक विशेष आवरण- स्वास्थ्य और सुरक्षा खतरों से सुरक्षा के लिए चिकित्सा पेशेवरों द्वारा पहने जाने वाले सभी कपड़ों को भारतीय रेलवे और देश को COVID-19 से लड़ने में मदद करने के लिए CLW द्वारा इन-हाउस विकसित किया गया है।