करोना के खिलाफ लड़ाई में पुलिसकर्मियों के योगदान को कोई नकार नहीं सकता-राकेशलाल
मिहिजाम। नोबेल करोना वायरस की राष्ट्रव्यापी त्रासदी में राहत कार्य का आज का दिन झारखंड जन जागृति मंच मिहिजाम ने मानव सेवा में लगे पुलिस कर्मी, दंडाधिकारी, स्वास्थ कर्मी को समर्पित किया । संयोजक राकेश लाल ने अपने मंच के सदस्यों के साथ भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जामताड़ा सचिव राजेन्द्र शर्मा, बिएन सोरेन के साथ मिलकर मिहिजाम के विभिन्न स्थानों पर जाकर पुलिस कर्मी, दंडाधिकारी, एवं स्वास्थ्य कर्मी से कानगोइ चेकपोस्ट पर मिले । उन्हें मास्क, बिस्किट पानी बोतल, साबुन इत्यादि दिया। इसके बाद इंदिरा चौक, रेलवे स्टेशन में भी इस कड़ी चिलचिलाती धूप में काम कर रहे सभी पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मियों के बीच पानी बोतल , बिस्किट मास्क आदि का वितरण किया गया । मंच के सदस्यों के साथ समाजसेवी पुष्पा सोरेन भी उपस्थित रहीं । श्री लाल ने कहा करोना के खिलाफ लड़ाई में पुलिसकर्मियों के योगदान को कोई नकार नहीं सकता इसलिए इनका ख्याल रखना भी आम जनता का कर्तव्य है जो हम निभा रहे हैं। इस राष्ट्रीय आपदा में पुलिस के जवान,स्वास्थ्य कर्मी जिस प्रकार से सेवा में लगे हुए हैं । यही लोग जीवन के असली हीरो हैं । इस अवसर पर झारखंड जन जागृति मंच के मीडिया प्रभारी शुभाशीष कुमार चन्द्र, सदस्य विनय पंडित, अभिषेक सिंह, चंद्रशेखर साव उपस्थित रहे। मंच लगातार ऐसे सेवा देते रहेंगे ।

मिहिजाम से ओम शर्मा की रिपोर्ट















