Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के समुचित चिकित्सा के उद्देश्य से जामताड़ा जिला अंतर्गत 11 भवनों में आइसोलेशन वार्ड के लिए कार्य योजना तैयार

उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के समुचित चिकित्सा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जामताड़ा जिला अंतर्गत 11 भवनों में आइसोलेशन वार्ड आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। विदित है कि सदर अस्पताल जामताड़ा में दिनांक 21/2/ 2020 को ही आइसोलेशन वार्ड की स्थापना कर दी गई है। शेष 10 आइसोलेशन वार्ड निम्नलिखित भावनाओं में आवश्यकता पड़ने पर क्रियाशील कर दी जाएगी।

1.संत शाही (आशा) नर्सिंग होम दुमका रोड:- 5 बेड

2.पोदार क्लिनिक:- 5 बेड

3.पारस हॉस्पिटल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट रोड:- 8

4.श्री अरबिंदो आई हॉस्पिटल पांडे डिह:-6 बेड

5.जामताड़ा सेवा सदन:- 5 बेड

6.सेवा क्लिनिक & नर्सिंग होम सुभाष चौक जामताड़ा:- 5 बेड

7.सिटी हॉस्पिटल मिहिजाम रोड:- 3 बेड

8.मंगलम नेत्रालय दुमका :-2बेड

9.पॉपुलर नर्सिंग होम न्यू टाउन:-4 बेड

10.कुंज बोना वेलफेयर हॉस्पिटल नाला:- 6बेड

कोरोना वायरस के रोकथाम बचाव एवं संभावित प्रभाव क्षेत्र के प्रसार को अवरुद्ध करने के उद्देश्य से जामताड़ा जिला के छह प्रखंडों में अवस्थित पंचायत भवनों एवं अन्य भवनों में Quarantine केंद्र बनाने हेतु चिन्हित कर लिया गया है। ताकि संक्रमित व्यक्ति द्वारा समाज के अन्य स्वस्थ लोगों के बीच इसके संक्रमण एवं फैलाव को रोका जा सके। प्रत्येक संक्रमित व्यक्ति के लिए अलग बेड की व्यवस्था रहेगी ताकि वे एक दूसरे से अलग रहकर समुचित चिकित्सा के पश्चात स्वस्थ हो सके।

प्रखंड वार चिन्हित Quarantine भावनो की सूची निम्न प्रकार है, जहां बिजली एवं पानी जैसे मूलभूत सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार सिविल सर्जन आशा एकका एवं अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार जामताड़ा द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए चिन्हित केंद्रों पर आवश्यक अन्य व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि संक्रमित व्यक्तियों को सही ढंग से रखा जा सके।

1.जामताड़ा प्रखंड

एएनएम स्कूल :-10 बेड

उदल बनी सर्किट हाउस:- 16 बेड

ओल्ड एज होम:- 30 बेड

फॉरेस्ट गेस्ट हाउस:- 6 बेड

22 पंचायत भवन:- 88 बेड

2.कर्माटांड़ प्रखंड

18 पंचायत भवन:- 72 बेड

3.नाला प्रखंड

सीएचसी नाला:- 5 बेड

23 पंचायत भवन:- 92 बेड

आईटीडीए हॉस्टल नाला:- 30 बेड

होटल बनर्जी इन:- 8 बेड

कुंजबोना वेलफेयर हॉस्पिटल:- 3 बेड

4.फतेहपुर प्रखंड

15 पंचायत भवन:- 60 बेड

5.नारायणपुर प्रखंड

सीएचसी नारायणपुर:- 5 बेड

25 पंचायत भवन:- 100 बेड

6.कुंडहित प्रखंड

सीअचसी कुंडहित:- 5 बेड

15 पंचायत भवन:- 60 बेड

सभी प्रखंड में टोटल 128 भवनों में Qqarantine बेड की संख्या 590 है।

कोरोना वायरस के अत्यधिक प्रसारित होने एवं आवश्यकता पड़ने पर अन्य भवनों को भी चिन्हित क्वॉरेंटाइन केंद्र स्थापित करने हेतु चिन्हित कर लिया गया।