Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जामताड़ा रेड क्रास ने लोगों से लगायी गुहार

भारतटीवी.न्यूज। भारतीय रेड काॅस सोसायटी जामताड़ा के सचिव राजेंद्र शर्मा ने एक आवश्यक सूचना जारी कर कहा है कि वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्ष में स्वंयसेवकों की आवश्यकता है। इसके लिए मिहिजाम नगर में कार्यरत सभी गैर सरकारी संस्थाए एनजीओ, न्यास, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, सामाजिक संगठन और विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओ से अनुरोध है किया है कि सेवा कार्य में इस कठिन परिस्थिति में पुण्य का भागी बनें। जो लोग इस कार्य में जुड़ना चाहते हैं वे सचिव के मोवाईल नम्बर 7739958666 पर सम्पर्क करें