कमलनाथ गये शिवराज आये
भारतटीवीडाॅट न्यूज। मध्य प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 15 महीनों की कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद राज्यपाल लालजी टंडन ने शिवराज चैहान को शपथ दिलाई। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह बेहद साधारण तरीके से हुआ। सिर्फ शिवराज चैहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। मौके पर शिवराज चैहान ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता कोविड-19 का सामना करना है। बाकी सब बाद में होगा। कांग्रेस के बागी विधायकों के बारे में कहा कि जिन 22 पूर्व विधायकों ने अपनी पार्टी की सदस्यता त्याग कर भाजपा का दामन थामा उन साथियों का आभार और धन्यवाद। शिवराज के अलावा अब तक अर्जुन सिंह और श्यामाचरण शुक्ल तीन-तीन बार सीएम रहे हैं।













