Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका नगरी के सभी शिक्षण संस्थान तथा सिनेमा हाॅल कोरोना को लेकर आज से बंद

ओम प्रकाश शर्मा
चित्तरंजन। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना नगरी के सभी शिक्षण संस्थान तथा सिनेमा हाॅल को चिरेका प्रशासन कोरोना को लेकर बंद रखने का फरमान आज सोमवार को जारी किया है। इस सबंध में चिरेका के वरििष्ठ जनसम्पर्क पदाधिकारी मंतार सिंह ने कहा कि हमने पहले ही कस्तूरबा गांधी अस्पताल में कोरोना को लेकर आइसोलेषन वार्ड तैयार कर दिया है। इसे लेकर चिरेका प्रषासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होने बताया कि पष्चिम बंगाल सरकार के गाइडलाइन के अनुसार ही हमने यह कदम उठाया है। हलाकि संयुक्त राश्ट्रसंघ, विष्व स्वास्थ्य संगठन तथा केन्द्रीय सरकार ने कोरोना को लेकर पहले ही एडवाइजरी जारी की है। जिसका भी ध्यान रखा जा रहा है। चिरेका प्रषासन द्वारा जारी पब्लिक नोटिष में सोमवार को बताया गया कि सभी सरकारी, गैरसरकारी स्कूल, चिरेका के सभी सामुदायिक भवन, रविन्द्र मंच, श्रीलता इंस्टीच्यूट, वासन्ती इंस्टीच्यूट, विवेकानंद आॅडोटोरियम को आज 16 मार्च से 31 मार्च तक बंद रखने का आदेष दिया गया है। जबकि रंजन सिनेमा हाॅल को 16 मार्च से 22 मार्च तक बंद रखने का आदेष जारी किया गया है।