मिहिजाम/चित्तरंजन। रविवार को झारखंड जन जागृति मंच का बैठक मिहिजाम पाल भवन में संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप से शिक्षा और स्वास्थ्य के गिरते स्तर एवं इसके हो रहे व्यापारीकरण पर चर्चा की गई। मौके पर राकेषलाल ने कहा कि निजी स्कूल और निजी नर्सिंग होम की मनमानी बढ़ती जा रही है। निजी स्कूल बच्चों एवं अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं। जिला प्रशासन इन निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने में असफल हो रही है। आज तमाम जिले के सभी निजी स्कूल दबाव बनाकर विद्यालय से ही स्कूल ड्रेस एवं किताब खरीदने का दबाव बनाकर अभिभावकों का शोषण कर रही है। बेबजह सिलेबस से बाहर का किताब भी दबाव बनाकर बच्चों को बेचा जा रहा है। कॉपी किताब निजी विद्यालय बेचने का कार्य कर रहे हैं या फिर अपने खास सेटिंग के दुकानदार से खरीदने के लिए कहा जा रहा है। हर साल पाठ्यक्रम में हल्का-फुल्का परिवर्तन कर पुनः नया किताब खरीदने को बात भी किया जा रहा है जो सरासर गलत है हम इसका विरोध करते हैं। मंच के कार्यकर्ता इस विषय को लेकर जामताड़ा उपायुक्त एवं महाप्रबंधक चितरंजन को ज्ञापन सौंपेंगे। अगर इन पर अविलंब कार्यवाही नहीं हुई तो मंच के कार्यकर्ता इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से विमल हांदसा, दुलाल भंडारी, विनय पंडित, राजकुमार राम चंद्र शेखर साहू अमित मिर्धा आदि उपस्थित थे
निजी स्कूल द्वारा अभिभावक तथा बच्चों का हो रहा है शोषण















