चित्तरंजन; 11 मार्च 20: नोवेल कोरोना वायरस (COVID-19) और इसके संगरोध के प्रसार के खिलाफ एहतियाती कदम उठाने को ले कर , चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) ने कस्तूरबा गाँधी अस्पताल के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का प्रावधान किया । कोरोना VIRUS पर क्या करें और क्या ना करें पर पोस्टरों को कस्तूरबा गाँधी अस्पताल और कार्यालयों सहित चित्तरंजन के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शित किये गए है। संदिग्ध रोगियों को अस्पताल में रखने के लिए, कस्तूरबा गाँधी अस्पताल में 18 बेड के एक आइसोलेशन वार्ड का भी बदोबस्त किया गया है। आशा है कि इससे चित्तरंजन रेल नगरी में कोरोना वायरस की रोकथाम पर काबू पाया जा सकेगा और सावधानी पूर्वक उपचार हो सकेगा.
















