Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आसनसोल मंडल द्वारा महिला सशक्‍तिकरण पर रैली और नुक्‍कड़ नाटक आयोजित की गई

आसनसोल, 6 मार्च, 2020 : भारतीय रेलवे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस – 2020 को अभियान थीम- “प्रत्येक के लिए समानता”, जो दर्शाता है कि सामूहिक रूप से हम में से प्रत्येक एक लैंगिक समानता विश्व के निर्माण में मदद कर सकता है, के रूप में मना रही है। श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक / आसनसोल और श्री आर.के.बरनवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक / आसनसोल और सभी शाखा अधिकारियों की उपस्थिति में इस खास दिवस को मनाते हुए सुश्री अंजन/मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक/ आसनसोल द्वारा शुभारंभ आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से आसनसोल स्टेशन तक एक सर्व महिला रैली आयोजित की गई। भारत स्काउट्स और गाइड्स के स्वयंसेवकों द्वारा आसनसोल स्टेशन पर “प्रत्येक के लिए समानता” थीम और महिला सशक्तिकरण पर एक नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की महिला कर्मियों ने इस अवसर पर एक रवीन्द्र संगीत की प्रस्‍तुति दी। इस रैली में बड़ी संख्या में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की महिला कर्मचारी, महिला आरपीएफ कर्मी, महिला लोको पायलट, भारत स्काउट्स और गाइड्स के स्वयंसेवकों ने “प्रत्येक के लिए समानता”  की तख्तियों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक / आसनसोल ने महिला दिवस समारोह के उपलक्ष्‍य में प्रत्येक महिला कर्मचारियों को पुष्‍प कलिका प्रदान कर सम्मानित किया। बाद में, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के महिला कर्मचारियों के बीच मध्‍याह्न भोजन वितरित किया गया।  महिला कर्मचारियों की बेहतर स्वच्छता को ध्‍यान में रखते हुए मंडल बिजली इंजी./सामान्‍य/आसनसोल कार्यालय में कार्यरत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल की सबसे बुजुर्ग महिला कर्मचारी श्रीमती अंजू बाला, जनरल असिस्टेंट द्वारा श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल की उपस्थिति में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भू-तल और प्रथम तल पर स्‍थित महिला शौचालय में एक सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग और इंसीनेरेटर मशीन का भी उद्घाटन किया गया।महिला कर्मचारियों द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए, आगामी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्‍य में समूचे मंडल भर में विभिन्न विभागों से कुल मिलाकर 37 महिला कर्मचारियों को उनके उत्‍कृष्‍ट विभागीय कार्यों के लिए विशेष पुरस्कार हेतु चुना गया। श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक / आसनसोल ने आज 06.03.2020 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/आसनसोल स्‍थित नवीन सभाकक्ष में एक समारोह में चयनित महिला रेलकर्मियों को पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्‍कार वितरण समारोह से पहले मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/आसनसोल की महिला कर्मचारियों द्वारा एक सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।