राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के टोल प्लाजाओं पर डिजिटल शुल्क संग्रह को बढ़ावा देने के लिए 15 से 29 फरवरी के बीच 15 दिनों के लिए फास्टैग के लिए वसूल की जाने वाली सौ रूपए की राशि माफ करने का फैसला किया है। इस दौरान सड़क का इस्तेमाल करने वाले लोग अपने वाहनों के पंजीकरण प्रमाणपत्र के साथ किसी भी नजदीकी बिक्री केन्द्र में जाकर फास्टैग निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। फास्टैग एनएचएआई के सभी प्लाजों, आरटीओ, सामान्य सुविधा केन्द्रों ,परिवहन केन्द्रों और पेट्रोल पंपों आदि से खरीदे जा सकते हैं। एनएचएआई के नजदीकी फास्टैग बिक्री केन्द्र का पता लगाने के लिए माईफास्टैग ऐप , डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट आईएचएमसीएल डॉट कॉम पर या फिर एनएच हेल्पलाइन नंबर 1033 पर संपर्क किया जा सकता है। हालांकि फास्टैग के लिए निर्धारित सुरक्षा जमा राशि और वैलेट में न्यूनतम शेष राशि यथावत बनी रहेगी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। एनएचएआई ने इससे पहले 22 नवंबर से 15 दिसंबर 2019 तक फास्टैग मुफ्त देने की घेाषणा की थी।
Bharattv.News देश के विविध सांस्कृतिक लोगों को सपने देखने, बड़े सपने दिखाने और उनके लक्ष्य एवं महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने में विश्वास रखती है।Bharattv.News अपने व्यक्तिगत विकास और विकास का समर्थन करते हुए अपने लोगों के मूल कौशल और क्षमताओं को बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। सपनों को साकार करने का अधिकार देती है। यह नयी मीडिया देश को एक नयी पहचान देने और विकास के लिए तैयार है। जल्द ही यह नयी मीडिया ब्रांड प्रभावशाली विकास दर के साथ सभी अवसरों का लाभ उठाने और किसी के करियर स्पेक्ट्रम में नए आयाम जोड़ने की जगह बनेगी। भारत टीवी.न्यूज़ उत्कृष्टता के लिए एक जुनून और एक टीम के रूप में काम करने की प्रतिबद्धता में विश्वास करती है। भारतटीवी.न्यूज का दृढ़ विश्वास है कि उसके कर्मचारी इसकी सबसे बड़ी संपत्ति हैं। यहां प्रतिभा पूल बेजोड़ है, जो नए कौशल सीखने और विकसित करने के लिए अपार अवसर प्रदान करता है।