षाहीनबाग का आंदोलन से दिल्ली विधानसभा चुनाव में नतीजा कितना होगा प्रभावित
नतीजे पर आज टिकी हैं देष की निगाहें
भारतटीवी.न्यूज। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का नतीजा कुछ ही देर में देष के सामने स्पश्ट हो जाएगा। इसके लिए देष के सभी राजनैतिक पार्टियां बेसबरी से इंतजार कर रही है। इस बार सबकी निगाहें ओखला सीट पर होंगी जहां पिछले लगभग 50 दिनों से शाहीनबाग में आंदोलन चल रहा है। इसके अलावा नई दिल्ली, पटपड़गंड, हरिनगर, मॉडल टाउन, करोल बाग, कालकाजी, राजेंद्रनगर जैसी सीटों पर भी लोगों की नजर बनी हुई है।
सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और दोपहर तक सभी नतीजे सामने आ जाने की उममीद जतायी जा रही है। दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग हुई और 62 फीसदी मतदान हुआ था हलाकि चुनाव आयोग पर मतदान का प्रतिषत थोड़ा विलंब से घोशित होने का आरोप लगा। हलाकि चुनाव आयोग ने इसकी सफाई भी दिया कि देर रात तक चुनाव होने के कारण ही चुनाव परिणाम देर से घोशित किया गया। दिल्ली विधानसभा चुनाव में 672 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय होगा।
आप ने ली बढ़त, भाजपा पीछे













