Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आसनसोल मंडल के सीतारामपुर-झाझा सेक्शन में उन्नयन मूलक कार्य

आसनसोल 07 फरवरी, 2020: आसनसोल मंडल द्वारा दि‍नांक 09.02.2020 (रविवार) को सीतारामपुर-झाझा सेक्‍शन पर अप दि‍शा में 06:45 बजे से 10:45 बजे तक चार (4) घंटे के लिए माल-गाड़ियॉं चलायी जाएगी। फलस्‍वरूप कोचिंग पर निम्नानुसार प्रभाव रद्द करना (नि‍रस्‍तीकरण ) दि‍नांक 08.02.2020 को 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर और दि‍नांक 09.02.2020 (रविवार) को 53050 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर  रद्द रहेगी दि‍नांक 08.02.2020 को 53139 कोलकाता-जसीडीह पैसेंजर आसनसोल और जसीडीह के बीच रद्द रहेगी और दि‍नांक 09.02.2020 (रविवार) को 53140 जसीडीह-कोलकाता पैसेंजर जसीडीह और आसनसोल के बीच रद्द रहेगी। गाड़ियों का पुनर्निर्धारण: 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को दि‍नांक 08.02.2020 को पुनर्निर्धारित किया जाएगा। यह हटि‍या से 22:00 बजे के बजाय 23:00 बजे खुलेगी।  63561 आसनसोल जसीडीह मेमू पैसेंजर को दि‍नांक 09.02.2020 (रविवार) को पुनर्निर्धारित किया जाएगा। यह आसनसोल से 07:30 बजे के बजाय 08:30 बजे खुलेगी। संक्षिप्त समापन/संक्षिप्त प्रारंभ :दि‍नांक 08.02.2020 को 53139 कोलकाता-जसीडीह पैसेंजर की यात्रा आसनसोल में संक्षिप्त समापन कर दी जायगी और 09.02.2020 (रविवार) को 53140 जसीडीह-कोलकाता पैसेंजर की यात्रा आसनसोल से संक्षिप्त प्रारंभ  होगी। दि‍नांक 08.02.2020 को 13123 सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस की यात्रा बरौनी जंक्शन पर संक्षिप्त समापन कर दी जाएगी और 09.02.2020 (रविवार) को 13124 सीतामढ़ी-सियालदह एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन से संक्षिप्त प्रारंभ होगी । यात्रियों को होने वाली असुविधा के लि‍ए खेद है।