Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मैट्रिक – इंटर परीक्षा की तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग

जिले में मैट्रिक के लिए 15 एवं इंटर के लिए बनाएं गए 04 परीक्षा केंद्र

11 फरवरी से आयोजित होनेवाली मैट्रिक – इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारी अंतिम चरण पर है। पिछले दिनों उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी को सभी परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने व तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए बैठक करने को कहा था।  परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी, वरीय पुलिस पदाधिकारी, पर्यवेक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी व उड़नदस्ता टीम की प्रतिनियुक्ति की कार्रवाई कर दी है।  जिलेभर में मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 15 तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल चार परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं। जिले के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत कुल पांच हजार 682 छात्र – छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा देंगी। जबकि, दो हजार 641 छात्र – छात्राएं इंटर की परीक्षा देंगी। परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त संख्या में वीक्षकों की तैनाती की गई है।

——————————————————————

 इन विद्यालयों में बनाया गया है परीक्षा केंद्रः-

मैट्रिक परीक्षा केंद्र

– उच्च विद्यालय पाकुडिया, पाकुड़

– उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय पाकुडिया, पाकुड़

– उच्च विद्यालय महेशपुर, पाकुड़

–  संत स्तानीयुलुस उच्च विद्यालय हाथिमारा, महेशपुर, पाकुड़

– उत्क्रमित उच्च विद्यालय गड़वाड़ी महेशपुर,पाकुड़

– आर.के.उच्च विद्यालय अमडापाडा, पाकुड़

– आर.के उच्च विद्यालय लिट्टीपाडा, पाकुड़

– प्लस टू विद्यालय हिरणपुर, पाकुड़

– बालक मध्य विद्यालय हिरणपुर, पाकुड़

– राज प्लस टू विद्यालय, पाकुड़

– हारिणडांगा उच्च विद्यालय, पाकुड़

– रानी ज्योतिर्मय बालिका उच्च विद्यालय, पाकुड़

– जिदातो बालिका उच्च विद्यालय, पाकुड़

– मध्य विद्यालय धनुषपूजा पाकुड़

– के.के.एम.कॉलेज, पाकुड़

इंटर परीक्षा केंद्र

–   के.के.एम.कॉलेज, पाकुड़

– राज प्लस टू, पाकुड़

– हारिणडांगा उच्च विद्यालय, पाकुड़

– जिदातो बालिका उच्च विद्यालय, पाकुड़