Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

स्ंयोजक कक्षा में विधायक ने लिया भाग

भारतTv.news, मिहिजाम। मिहिजाम कुर्मिपाड़ा स्थित भोएस फाउंडेशन द्वारा संचालित (मराछो देवी कम्प्यूटर शिक्षा योजना) मे रविवार को जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने भाग लिया। संयोजक कक्षा में लगभग दो सौ से अधिक षिक्षार्थी उपस्थित हुए। भोएस फाउंडेशन के प्रबन्धक अभय कुमार शर्मा और अमित कुमार शर्मा ने मौके पर कम्प्यूटर षिक्षा के वर्तमान महत्व पर प्रकाष डाला और इसके माध्यम ने नौकरी प्राप्त करने के उपाय सुझाये। बताया कि टैली और टाइपिंग सिखकर भी डिजिटल इंडिया के सपने को साकार किया जा सकता है। मौके पर संस्था की अध्यक्षा दुर्गा शर्मा ने विधायक डॉ. इरफान अंसारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मनित किया। विधायक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई के इस वक्त में भी भोएस फाउंडेशन द्वारा बहुत ही कम षुल्क में आधुनिक षिक्षा मुहैया करा रहा है जो रोजगार का काम आ रहा है। मौके पर अजय शर्मा, अभय कुमार, अभिजीत कुमार, अमित कुमार, प्रियंका, करूणा कुमारी आदि के साथ सैकड़ों छात्र भी मौजूद थे।