पूर्व रेलवे के पूरे आसनसोल मंडल में आज दिनांक 30.01.2020 को संपूर्ण श्रद्धा के साथ मर्टायर्स डे मनाया गया। इस अवसर को स्मरणीय बनाने के लिए श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल, श्री आर.के.बरनवाल,अपर मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल, सभी शाखा अधिकारीगण तथा इस मंडल के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारत के शहिदों को श्रद्धापूर्वक सम्मान देने के लिए दो मिनटों का मौन धारण किया।
यह ज्ञातव्य है कि प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को राष्ट्र भर में मर्टायर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन उन सभी को सम्मान दिया जाता है जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना जीवन उत्सर्जित किया है। मर्टायर्स डे को शर्वोदय दिवस या शहिद दिवस के रूप में भी जाना जाता है तथा मोहन दास कर्मचन्द गांधी के हत्या का भी स्मरण कराता है।














