Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आसनसोल मंडल में “वॉकथॉन” का आयोजन

संविधान दिवस और उसके बाद वर्ष भर चलनेवाली गतिविधियों के एक भाग के रूप में आज 31 जनवरी, 2020 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल से आसनसोल स्टेशन तक “वॉकथॉन” का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल श्री सुमित सरकार ने आज सुबह मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में “वॉकथॉन” को हरी झंडी दिखाई। श्री सरकार,  मंडल रेल प्रबंधक /, श्री आर.के. बरनवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा शाखा अधिकारियों के साथ-साथ  भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के वॉलेन्‍टियरर्स (स्वयंसेवक), रेलवे सुरक्षा बल के कर्मीगण और पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अन्य कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया। भारत के संविधान की प्रस्तावना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए आसनसोल स्टेशन क्षेत्र में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्वयंसेवकों द्वारा ‘नुक्कड नाटक’ का मंचन किया गया। आसनसोल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर संविधान की प्रस्तावना से जुड़े लीफलेट वितरित किए गए और नागरिकों के कर्तव्य के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्‍य से स्टेशनों के प्रमुख स्थानों पर बैनर और स्टैंडी लगाए गए ।  उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 1949  को भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया था और यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था।