Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मिहिजाम में माँ शारदे की प्रतिमा विसर्जित

मििहिजाम। विभिन्न क्लबों एवं शिक्षण संस्थानों द्वारा आयोजित मां शारदे की प्रतिमा विसर्जन का दौर अंतिम चरण मे है। मां सरस्वती की पूजा मिहिजाम क्षेत्र में इस वर्ष शांतिपूर्ण तरीके से उल्लास के साथ मनाया गया। देर शाम प्रतिमा विसर्जन के साथ कुर्मिपाड़ा में पूजा संपन्न हो गया। नम आंखों से मां सरस्वती की विदाई की गई। वॉइस फाउंडेशन संस्था द्वारा आयोजित सरस्वती देवी की मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संस्था के छात्र छात्राएँ अंतिम दर्शन के लिए उपस्थित हुए। नगर मे भ्रमण कर मूर्ति को विसर्जित किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष दुर्गा शर्मा,अभय कुमार, अभिजीत कुमार, अमित कुमार, प्रियंका करुणा कुमारी आदि श्रद्धालुगण मौजूद थे।