Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

धनबाद रेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता हथियारों का जखीरा का किया भंडाफोड़

धनबाद स्टेशन पर पकड़े गये युवक के पास से बरामद हथियारों का जखिरा


Bharattv.news। 31 जनवरी को ट्रेनों से अवैध हथियार ले जाने के सम्बंध में गुप्त सूचना के आधार पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा पुलिस उपाधीक्षक प्रथम, संजीव कुमार बेसरा, रेल धनबाद के नेतृत्व में सहायक अवर निरीक्षक अरविंद सिंह, सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र नाथ सिंह, सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार, हवलदार सुरेश यादव, हवलदार मंटू तिग्गा, कुलदीप कुमार की विशेष टीम ने रात्रि समय 10:00 बजे से धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर सर्च अभियान चलाया। अभियान चलाने के क्रम में रात के 10:30 बजे प्लेटफार्म संख्या दो पर विशेष टीम द्वारा खड़ी गंगा दामोदर एक्सप्रेस के बोगी संख्या बी 01 के पास के पास दो लड़का अपना अपना बेग लेकर संदिग्ध तरीके से खड़ा पाया गया। जांच करने पर एक लड़का भीड़ का फायदा उठाते हुए निकल लिया जबकि उसका साथी पकड़ा गया। जांच की गई तो अट्ठारह की संख्या में देशी निर्मित 11 चक्र वाला पिस्टल, 36 की संख्या में पिस्टल का मैगजीन, एक सीम एवं नोकिया कंपनी का मोबाइल, दो काले रंग का बैग, नगद एक हजार, पैन कार्ड एवं आधार कार्ड पाया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम श्याम गुप्ता उम्र लगभग 32 वर्ष पिता अशोक कुमार गुप्ता रिफ्यूजी कॉलोनी, पूरब सराय, थाना कोतवाली, जिला मुंगेर का निवासी है घटना के बाद इस प्रकार के अपराधियों में खलबली मची हुई है।