Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

डॉ नागेन्द्र सिन्हा चैरिटेबल ट्रस्ट ने मनाया नेताजी की जयंती

नेताजी की जयंती में शामिल स्कूल की छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं

मिहिजाम कानगोई पेट्रोल पंप स्थित डॉ नागेंद्र सिन्हा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर श्रुति लेख, चित्रकारी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा चित्र पर माल्यार्पण किया। मौके पर कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का भारत की आजादी में अमूल्य योगदान रहा है। देश को गुलामी से मुक्ति और इसको सजाने संवारने के लिए उनका जीवन संघर्षमय एवं राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। उनकी राष्ट्रभक्ति और राष्ट्र सेवा की भावना हम सबों के लिए प्रेरणादायी है। प्रत्येक बच्चों में प्रतिभा एवं कौशल छुपी होती है । उनकी प्रतिभा को पहचानने एवं विकसित करने की जरूरत है। बच्चे फुलवारी के फूल की तरह है। माता-पिता अभिभावक एवं समाज सभी को इन्हें सहेजने और संवारने की जरूरत है। प्रिंसिपल रुपाली कुंडू ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन कर देश की स्वतंत्रता में बड़ी भूमिका निभाई। हमें उनके जीवन से राष्ट्रभक्ति सिख सकते हैं। प्रतियोगिता में मिहिजाम के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। श्रुति लेख प्रतियोगिता में समूह ए में पुकार पासवान, वर्षा राय, आरुषि राय ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह बी में मयंक पाल, प्रतिम मंडल, काव्या कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह सी में स्टीफन, अदरीजा कुंडू, आलिशा राज ने क्रमशः से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकारी में समूह ए में अनिकेत कुमार, राजविका पांडे, आरुषि कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह बी में मयंक पाल, अंशुमान कुमार सिंह, संध्या वर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह सी में अनुष्का कुमारी, देवांशु दास, आलिशा राज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। क्विज प्रतियोगिता में समूह ए में मयंक पाल, काव्या कुमारी, प्रतिम मंडल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह बी में अभिज्ञान चटर्जी और व अदरीजा कुंडू, निशिप्रिया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को ट्रस्टी, अतिथि और शिक्षिकाओं ने स्वर्ण, रजत एवं कांस्य मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर नंदलाल शर्मा, ट्रस्टी नवीन कुमार, प्रसून कुमार, जीशू ठाकुर, विद्यासागर, शिक्षिका चंदा मिश्रा, जयंती राय, नेहा कुमारी, बबीता कुमारी, वर्षा कुमारी, सीमा कुमारी, कर्मी मनोज कुमार, संजू कुमारी, लखन कुमार, शत्रुघ्न सिंह सहित कई अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे।