Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

प्रधानमंत्री जोगबनी-बिराटनगर में दूसरे एकीकृत चेक पोस्‍ट का संयुक्‍त रूप से शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी कल जोगबनी-बिराटनगर में नेपाल के प्रधानमंत्री श्री के.पी. ओली के साथ दूसरे एकीकृत चेक पोस्‍ट (आईसीपी) का संयुक्‍त रूप से शुभारंभ करेंगे। भारत और नेपाल के बीच व्‍यापार बढ़ाने तथा सीमापार लोगों के आवागमन की सुविधा के लिए भारत की सहायता से जोगबनी-बिराटनगर में दूसरे एकीकृत चेक पोस्‍ट का निर्माण किया गया है।

नेपाल में भूकंप के बाद भारत सरकार की सहायता से जारी आवास निर्माण परियोजनाओं की महत्‍वपूर्ण प्रगति को भी दोनों प्रधानमंत्री देखेंगे। गोरखा और नुवाकोट जिलों में 50,000 घरों के निर्माण के लिए भारत सरकार के संकल्‍प में से 45,000 घरों का निर्माण पूरा हो चुका है।