Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सरदार पटेल राष्‍ट्रीय एकता पुरस्‍कार – 2020 के लिए नामांकन 30 अप्रैल 2020 तक खुला 

 भारत की एकता और अखण्‍डता में योगदान देने के क्षेत्र में सर्वोच्‍च असैनिक सम्‍मान, सरदार पटेल राष्‍ट्रीय एकता पुरस्‍कार के लिए ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया चल रही है और नामांकन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल, 2020 है। नामांकन गृह मंत्रालय की वेबसाइट https://nationalunityawards.mha.gov.in. में ऑनलाइन प्राप्‍त किए जा रहे हैं।

      सरकार ने सरदार वल्‍लभभाई पटेल के नाम पर यह पुरस्‍कार शुरू किया है। यह पुरस्‍कार विशिष्‍ट और प्रेरणादायक व्‍यक्तियों को पहचान प्रदान करता है, ता‍कि राष्‍ट्रीय एकता और अखण्‍डता को बढ़ावा दिया जा सके। साथ ही मजबूत और एकजुट भारत के महत्‍व पर बल दिया जा सके।  

पुरस्‍कार का अलंकरण नीचे दिया गया है :

http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image001MS4L.jpg
http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image002R6F9.jpg