लोन देनेवाली कंपनी ने महिला को 9 घंटो तक बैठाकर रखा
महिला ने की थाने में शिकायत
मिहिजाम में लोन देनेवाली कंपनी ने मिहिजाम के ही एक महिला को अपने कार्यालय में लगभग 9 घंटो तक अपने कार्यालय में भूखे प्यासे बैठाकर रखन का मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार शाम थाने में मिहिजाम नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सलील रमन, वार्ड पाषर्द साधन महतो भी महिला के समर्थन में थाना पहुंचे। सलील रमन ने कहा कि घंटों हमारे इलाके के महिला को उक्त कंपनी ने अपने कार्यालय में जबरन बैठाकर रखा जो कानून के खिलाफ है। ऐसा करने का अधिकार किसी में नहीं है। मामले का अनुसंधानकर्ता मिहिजाम थाना के एसआई अभय कुमार ने कंपनी के लोगों को काफी छानबीन कर थाना बुलाया। थाना प्रभारी मदन प्रसाद खरबार ने कंपनी के लोगों से कंपनी से संबधित सभी आवश्याक कागजात मुहैया कराने का सख्त निर्देश दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि उक्त कंपनी से वह 35 हजार रूपये कारोबार के लिए लिए थे जो डूब गया। इसलिए लोन चुकता के लिए समय दिया जाय। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में इस तरह के कंपनी वर्ष 2016 से संचालित हों रही है लेकिन कंपनी द्वारा पुलिस को कोई भी लिखित सूचना नहीं दी गई है।
मिहिजाम लोन देनेवाली कंपनी ने महिला को 9 घंटो तक बैठाकर रखा महिला ने की थाने में शिकायत















