OM SHARMA, BODHGAYA: बोधगया का मगध विश्वविद्यालय परिसर सोमवार को इतिहास रच गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां से एक ही मंच से 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर बिहार को विकास रूपी खज़ाना सौंप दिया। बिजली, रेल से लेकर सड़क, स्वास्थ्य, आवास, जलापूर्ति, कैंसर केयर और नदी संरक्षण जैसी योजनाओं की झड़ी लगा दी गई।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर मौजूद थे। पूरा माहौल तालियों और नारों से गूंज उठा।
पीएम बोले – बिहार की रफ्तार देश की तरक्की
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार सरकार की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा –
“आज जो योजनाएँ शुरू हुई हैं, वे बिहार के हर गाँव और हर घर तक विकास पहुंचाने वाली हैं। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार को नई ऊँचाइयों पर ले जाएँगी।”
नीतीश कुमार का जोशीला स्वागत भाषण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा –
“आज का दिन बिहार के लिए ऐतिहासिक है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी बोधगया की इस पावन धरती पर आए हैं, मैं हृदय से उनका आभार प्रकट करता हूँ। आज यहां से 14 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन हो रहा है, दो ट्रेनों को हरी झंडी मिल रही है और बेगूसराय के सिमरिया गंगा पुल का उद्घाटन हुआ है। इतने बड़े निवेश से बिहार की तस्वीर बदल जाएगी।”
📊 नीतीश कुमार का वादों का बुलेट ट्रैक
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए एक से बढ़कर एक घोषणाएँ कीं –
- पेंशन : वृद्ध, दिव्यांग और विधवाओं की पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100। लाभार्थी – 1.12 करोड़ लोग।
- बिजली : 2018 तक हर घर बिजली → अब जुलाई 2025 से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली!
- सरकारी नौकरी और रोजगार :
- वादा था 10-10 लाख सरकारी नौकरी और रोजगार।
- अब तक – 10 लाख नौकरी + 39 लाख रोजगार।
- नया लक्ष्य – 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार।
- महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए विशेष योजनाएँ।
- उद्योग और निवेश के लिए स्पेशल पैकेज।
🏟️ बिहार को मिला ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ का मेगा मंच
नीतीश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस साल खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन का जिम्मा बिहार को सौंपा है। यह बिहार के लिए बहुत बड़ा गर्व है।
🌉 गंगा पुल और गयाजी का कायाकल्प
सीएम ने पुरानी सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा –
“पहले गया की हालत खराब थी। हमने गयाजी का कायाकल्प किया है – फल्गु नदी पर रबर डैम, सीता सेतु, महाबोधि सांस्कृतिक केन्द्र और विशिष्ट अतिथि गृह तैयार किया है। गया अब सिर्फ नाम नहीं, गयाजी बन गया है।”
🎤 मंच पर दिग्गजों की मौजूदगी
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, ललन सिंह, चिराग पासवान, नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, राज्य सरकार के तमाम मंत्री, सांसद, विधायक और हजारों की भीड़ मौजूद रही।
✨ नतीजा: बिहार की विकास गाथा को मिला नया पन्ना
22 अगस्त 2025 का यह दिन इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होगा।
बोधगया से उठी विकास की घंटी अब हर जिले, हर गली, हर घर तक सुनाई देगी।














