सवाल : आखिर किसके इशारे पर हुए कार्रवाई ?
ओम प्रकाश शर्मा, जामताड़ा, 17 दिसंबर 2024: बेना स्थित रामेश्वरम राइस मिल में ‘रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश’ लिखे बोरे में जन वितरण प्रणाली (PDS) का चावल पैक मामले में मिल मालिक संजय परशुरामका का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया की १६ हजार किवंटल धान चावल एफसीआई से ऑक्शन में खरीदा गया था जो मिल में है। बर्दवान का कोई मिलर बांग्लादेश को चावल भेजने के लिए हमसे माल ख़रीदा था तो बांग्लादेश का पैकेट हमें भेजा था चावल भरने के लिए, जिसमे कुछ बोरा रह गया। उन्होंने कहा की यह कार्रवाई किसी के इशारे पर हो रही है। जिसका जल्द खुलासा किया जायेगा।
मिल मालिक ने कहा इशारे पर चावल मिल पर हुई कार्रवाई :















