‘बांग्लादेशी बोरे’ के चावल ने खोली तस्करी की पोल, आपका राशन कौन लूट रहा है?
ओम प्रकाश शर्मा, जामताड़ा, 17 दिसंबर 2024: जिला प्रशासन की हालिया कार्रवाई ने एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है। बेना स्थित मिल में ‘रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश’ लिखे बोरे में जन वितरण प्रणाली (PDS) का चावल पैक करते हुए पकड़ा गया। यह घटना बताती है कि किस प्रकार जनता का हक छीना जा रहा है और सरकारी अनाज की तस्करी कर क्या विदेशी सीमा पार नहीं भेजा जा रहा है?
क्या है मामला?
जिला उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में करीब 32 क्विंटल चावल बरामद हुआ, जो जन वितरण प्रणाली का था। चौंकाने वाली बात यह रही कि यह चावल बांग्लादेशी बोरे में पैक किया जा रहा था। इससे साफ है कि संगठित गिरोह चावल की कालाबाजारी कर बांग्लादेश भेजने का क्या घिनौना खेल नहीं खेल रहे हैं?
जनता का हक कौन लूट रहा है?
यह घोटाला न केवल सरकारी व्यवस्था पर सवाल उठाता है, बल्कि जनता के अधिकारों की भी खुली लूट है। राशन कार्डधारियों को मिलने वाला अनाज इस तरह से राइस मिलों में पहुंचकर तस्करी हो रहा है। यह गंभीर मामला हमें सचेत करता है कि हमें अपने हक के प्रति सतर्क रहना होगा।
राशन की पूरी जांच करें
जन वितरण प्रणाली (PDS) के दुकानदारों और मिल मालिकों के बीच की मिलीभगत ने जनता के हक का चावल क्या दूसरे देशों तक नहीं पहुंचा दिया गया ? इस घटना के बाद “पहले अपना पूरा राशन लें” का संदेश हर नागरिक तक पहुंचाना जरूरी है। अगर आपने अपना अनाज नहीं लिया, तो यही चावल तस्करी के जरिए विदेशों तक भेज दिया जाएगा।
DC मैडम की सख्ती ने किया पर्दाफाश
जिला उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय की तत्परता और छापेमारी की कार्रवाई ने इस बड़े घोटाले का खुलासा किया। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे अपने हक के लिए सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाएं।
जागरूक रहें, अपने अधिकारों की रक्षा करें
यह घटना एक सबक है कि हमें जागरूक रहना होगा और अपने हक की लड़ाई खुद लड़नी होगी। यदि कोई भी दुकानदार आपके राशन को देने में आनाकानी करता है या अनियमितता बरतता है, तो इसकी शिकायत तत्काल संबंधित अधिकारियों से करें।
“आपका हक आपको मिले, इसके लिए सतर्क रहना जरूरी है। नहीं तो यही राशन तस्करी कर आपके सामने से लूट लिया जाएगा।”















