Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जामताड़ा में बड़ा खुलासा: ‘रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश’ के बोरे में पैक हो रहा था चावल, राइस मिल सील”


जामताड़ा: जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, रामेश्वरम राइस मिल में छापेमारी; मिल सील, 32 क्विंटल चावल समेत ट्रक जब्त

ओम प्रकाश शर्मा, जामताड़ा, 17 दिसंबर 2024: जिला उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय के निर्देशानुसार आज जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजशेखर के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ जिले के बेना स्थित रामेश्वरम राइस मिल पर औचक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मिल में भारी मात्रा में जन वितरण प्रणाली (PDS) का चावल और ‘रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश’ लिखे बोरों में चावल पैक करते हुए पकड़ा गया। प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए मिल को सील कर दिया और मौके से करीब 32 क्विंटल चावल तथा एक चावल लदा ट्रक जब्त किया।

छापेमारी में टीम की मौजूदगी
इस कार्रवाई में जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार सिंह एवं अंचल अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री अबिश्वर मुर्मू भी शामिल रहे।

संगठित सिंडिकेट का भंडाफोड़
जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजशेखर ने बताया कि यह राइस मिल संगठित सिंडिकेट की तरह काम कर रहा था। एफसीआई का चावल अवैध रूप से बांग्लादेश भेजा जा रहा था, जबकि जन वितरण प्रणाली (PDS) के चावल को अन्य बोरों में पैक कर बाजार में बेचा जा रहा था। उन्होंने कहा कि चावल की तस्करी इतनी गुप्त तरीके से की जा रही थी कि स्थानीय लोगों को भी इसकी भनक नहीं लगी।

गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई
जिला प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त मिल में सरकारी चावल की कालाबाजारी की जा रही है। छापेमारी के दौरान बांग्लादेशी पैकेट में चावल बरामद होने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए मिल को सील करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने किया निरीक्षण
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय ने स्वयं राइस मिल का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “जन वितरण प्रणाली के चावल की कालाबाजारी की शिकायतें मिली थीं। पीडीएस दुकानों और राइस मिलों की जांच जारी है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”

उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल प्रशासन को दें, ताकि अवैध तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। उपायुक्त ने कहा कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।