Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड में 660 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी

32,000 प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए

ओम प्रकाश शर्मा , रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड के टाटानगर में 660 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। इसके साथ ही, उन्होंने झारखंड के 32,000 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए और 46,000 लाभार्थियों के गृह प्रवेश समारोह में भाग लिया।

प्रधानमंत्री ने छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर पूर्वी भारत की कनेक्टिविटी को और सुदृढ़ किया। उन्होंने कहा कि रेल संपर्क के विस्तार से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और पर्यटन, व्यवसाय तथा छात्रों को लाभ होगा। वाराणसी-देवघर वंदे भारत ट्रेन से काशी और बाबा बैद्यनाथ के तीर्थयात्रियों की सुविधा बढ़ेगी।

श्री मोदी ने राज्य के विकास के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि झारखंड को रेलवे बजट में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक आवंटित किए गए हैं, जो पिछले दस वर्षों की तुलना में 16 गुना ज्यादा है। उन्होंने बताया कि राज्य के 50 से अधिक रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है और झारखंड की सभी रेलवे लाइनें 100% विद्युतीकृत हो चुकी हैं।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की प्राथमिकताएं अब गरीब, आदिवासी, महिला और किसानों के विकास पर केंद्रित हैं। उन्होंने झारखंड को भारत के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक बनने की क्षमता रखने वाला राज्य बताया और विश्वास जताया कि ये विकास परियोजनाएं राज्य के समृद्ध भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेंगी। वहीँ आसनसोल से भी आज रविवार को हावड़ा- गया भाया धनबाद होते हुए वनडे भारत एक और ट्रैन को हरी झंडी दिखाई गयी। इस प्रकार बंगाल को पटना हावड़ा तथा गया हावड़ा दो वनडे भारत ट्रेन मोदी सरकार ने प्रदान की।