Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

गया में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य उद्घाटन, मंत्री प्रेम कुमार ने खिलाड़ियों को किया प्रेरित

ओम प्रकाश शर्मा , गया, 9 सितंबर 2024: आज खेल परिसर स्टेडियम, गया में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 का मुख्य एवं रंगारंग उद्घाटन माननीय मंत्री जलवायु एवं पर्यावरण विभाग डॉ. प्रेम कुमार द्वारा किया गया। इस उद्घाटन समारोह में अंडर-14, 17, और 19 आयु वर्ग की बालक-बालिका के खेलों की भव्य शुरुआत की गई।

चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में गया जिले के सभी प्रखंडों के लगभग 1000 खिलाड़ी स्टेडियम में उपस्थित थे। उद्घाटन के दिन अंडर-14 आयु वर्ग की एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन और फुटबॉल की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

माननीय मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने स्टेडियम में मार्चपास्ट की सलामी ली, जिसमें लगभग 1000 खिलाड़ी उत्साहपूर्वक और अनुशासित ढंग से भाग लेते हुए नजर आए। मंत्री ने बल्लू उड़ा कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मेहनत और ईमानदारी से खेल भावना को अपनाकर वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने खेलों के माध्यम से उपलब्ध विभिन्न छात्रवृत्तियों और योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी और सरकार की ओर से आउटडोर एवं इनडोर स्टेडियमों के निर्माण की प्रक्रिया की बात की।

इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी नरेश कुमार चौहान ने स्वागत संबोधन देते हुए कहा कि खेल विभाग द्वारा खिलाड़ियों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। बाल भवन किलकारी ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें स्वागत गण और झिझिया नृत्य शामिल थे।

आज के मैचों में अंडर-14 वर्ग की 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में रिंकी कुमारी (स्वर्ण), प्रीति कुमारी (रजत), और आयुषी शर्मा (कांस्य) ने पदक जीते। खो-खो के मैच में मध्य विद्यालय पिपरा वजीरगंज ने मध्य विद्यालय रोशनगंज बांके बाजार को हराया और विजय हासिल की।

उद्घाटन समारोह में माननीय मंत्री ने खो-खो के अंडर-14 खिलाड़ियों से भी परिचय प्राप्त किया और नारियल फोड़कर इस खेल का उद्घाटन किया।