बाइपास रोड उद्घाटन को लेकर चतरा सांसद का अपमान करने के आरोपों का किया खंडन
ओम प्रकाश शर्मा,चतरा:(BHARATTV.NEWS): चतरा में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यकारिणी की बैठक में आज मंत्री सत्यानन्द भोगता बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने इस बैठक में लालू प्रसाद यादव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की और झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने पर जोर दिया। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र संगठन की मजबूती और विस्तार के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।
मौके पर मंत्री भोगता ने चतरा बाईपास सड़क के उद्घाटन को लेकर चतरा सांसद के अपमान के आरोपों का सख्ती से खंडन किया। उन्होंने कहा, “व्यस्त कार्यक्रम के कारण सांसद महोदय को आमंत्रित नहीं कर पाया, न कि उनका कोई अपमान किया। विकास के लिए जनता ने हमें चुना है, लड़ने के लिए नहीं।” भोगता ने स्पष्ट किया कि हमारे पास चतरा की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का अवसर है, और हमें मिलकर इस दिशा में काम करना चाहिए, न कि विवादों में उलझना चाहिए।*
जनता दर्शन कार्यक्रम में सत्यानन्द भोगता ने सुनीं जनता की समस्याएं, शीघ्र समाधान का दिया भरोसा
चतरा, 25.08.2024 – राज्य के लोकप्रिय मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता ने आज चतरा स्थित अपने आवास पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जिले भर से आए नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री भोगता ने लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं और मुद्दों को मंत्री के सामने रखा, जिन पर मंत्री ने त्वरित कार्रवाई का वादा किया। मंत्री भोगता ने जनता की भलाई के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प दोहराया।















