Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

डीएम गया ने “आपका प्रशासन आपके द्वार” शिविर का उद्घाटन, 32 विभागों के काउंटरों पर ऑन द स्पॉट समाधान

OM SHARMA: BHARATTV.NEWS: गया, 22 अगस्त 2024: सुदूरवर्ती आमस प्रखंड के झरी पंचायत स्थित बिहारी बिगहा महादलित टोला में “आपका प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत प्रशासनिक सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी गया, डॉ. त्यागराजन एसएम ने किया।। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री विनोद दुहन, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित ज़िला स्तरीय पदाधिकारीगण एव स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला पदाधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि इस शिविर में 32 विभागों का अलग अलग काउंटर लगाए गए हैं। आप सबों की जो भी समस्या है, उसे संबंधित स्टॉल पर जाकर मौजूद अधिकारी को दे। आप सभी की समस्या सुनने के लिए ही हम सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी यहां पर आए है। आप सब अपनी समस्या को संबंधित अधिकारी के पास रखते हुए उसे निराकरण कराये।

शिविर में ज़िला पदाधिकारी ने जनता दरबार लगाया। जहां सैकड़ों लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लिखित रूप से डीएम को आवेदन सौंपा। ग्रामीणों की समस्या सुनने के पश्चात लोगों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही समस्या को दूर कर दी जाएगी।

ज़िला पदाधिकारी ने कहा की आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन आपके समस्याओं को सुनने और जानने आपके पंचायत में आया है। सरकार का उद्देश्य है कि सुदूरवर्ती क्षेत्र और समाज के अंतिम पायदान पर जीवन बसर करने वाले हर एक लोगों तक सरकार की हर एक योजना पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरकार के एक एक छोटी बड़ी योजनाओं को हर एक परिवार तक पहुंचाने के लिए कट्टीबद्ध है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के निर्देश के आलोक में अनेकों योजनाएं सभी वर्ग समुदाय हर परिवार के हर व्यक्ति के लिए योजनाएं संचालित हैं। जिन्हें आप सभी तक लाभ पहुंचाने हेतु हम सभी प्रयासरत हैं।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, डीसीएलआर शेरघाटी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, बीडीओ आमस, सीओ आमस सहित स्थानीय मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।