Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की ऐतिहासिक बैठक: हिदायतुल्लाह खान ने योजनाओं के क्रियान्वयन पर किया गहन मंथन

ओम प्रकाश शर्मा, जामताड़ा :17 अगस्त 2024: आज समाहरणालय सभागार में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 06 सदस्यीय आयोग की टीम ने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि अल्पसंख्यक समुदायों को योजनाओं का लाभ उनके आबादी के अनुपात में मिल सके और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार हो।

बैठक में आयोग के अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष प्रणेश सोलोमन, सदस्य बरकत अली, एकरारुल हसन, सबिता टुडु, और सफ्फार अंसारी उपस्थित थे। जिला के अधिकारियों ने आयोग के सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, जिसमें उपायुक्त कुमुद सहाय, पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, और अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल थे।

अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने कहा कि आयोग का उद्देश्य अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करना और उन्हें राज्य एवं केंद्र संचालित कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने और विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रभावी कदम उठाएं।

बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की योजनाओं की गहन समीक्षा की गई, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, गृह विभाग, आपूर्ति विभाग, और अन्य विभाग शामिल थे। श्री खान ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मदरसों में शिक्षक पदों की कमी पर चिंता व्यक्त की और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने जिला आपूर्ति विभाग को प्रखंडवार पीडीएस दुकानदारों की सूची तैयार करने के निर्देश भी दिए।

बैठक के बाद आयोग के अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमें उन्होंने बैठक के दौरान की गई कार्रवाई और आयोग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, आयोग ने जनसुनवाई कर अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस बैठक में जिला स्तर के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने आयोग के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया। आयोग ने राज्य के अन्य जिलों का भी दौरा कर अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई।