Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

78वें स्वतंत्रता दिवस पर रेड क्रॉस भवन, बाल गृह बालक-बालिका कैंपस और खुटा बांध में ध्वजारोहण समारोह संपन्न

ओम प्रकाश शर्मा , दुमका। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस भवन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी अभिनव प्रकाश, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. राजकुमार उपाध्यक्ष, वाइस चेयरमैन डॉ. मनोज कुमार घोष, सचिव डॉ. अमरेंद्र कुमार यादव, संयुक्त सचिव धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, डॉ. सिकंदर कुमार, कार्यकारिणी सदस्य मणि केशरी और अरविंद कुमार, आजीवन सदस्य प्रो. खिरोधर प्रसाद यादव, कुमार प्रभात, अमरेन्द्र सुमन, शिवनारायण दर्वे, डॉ. रंजन कुमार सिन्हा, बिहारी यादव, पंकज यादव, प्रमोद पंडित, सौरभ संथालिया, संजय घोष, जितेश दास, माणिक पंडित, रामसुंदर पंडित, उत्तम कुमार गुड्डू सहित शहर के कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

इसी अवसर पर, बाल गृह बालक और बालिका के कैंपस में बाल कल्याण समिति के चैयरपर्सन डॉ. अमरेन्द्र कुमार यादव ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में सीडब्ल्यूसी सदस्य डॉ. रंजन कुमार सिन्हा, डॉ. राजकुमार उपाध्यक्ष, नूतन बाला, जेजेबी सदस्य किरण तिवारी, डीसीपीओ प्रकाश चन्द्र, होम के प्रभारी संजू कुमार, तारिक अनवर, वहीदा रहमान, कुमारी अपर्णा, निक्कू कुमार सहित बालगृह के कर्मी शामिल थे। इस अवसर पर सभी संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इसके अलावा, खुटा बांध आवासीय कार्यालय में समाजसेवी डॉ. अमरेन्द्र कुमार यादव ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। मौके पर शिक्षाविद शिवनारायण दर्वे, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हरेंद्र प्रसाद यादव, बिहारी यादव, बबलू यादव, राजद एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम हांसदा, राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद पंडित, अनुमंडल अध्यक्ष जितेश कुमार दास, पंकज यादव, रामसुंदर पंडित, सुबोध यादव, माणिक पंडित, संतोष मंडल, हाबु महतो, अनिल पंडित, आयुष रंजन, पिंकू राम सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे।