जन सेवा पार्टी के संयोजक राकेश लाल की और से “स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! आइए हम सब मिलकर अपने देश के विकास और एकता के लिए प्रतिबद्ध हों।“वतन की फिजाओं को सदा आजाद रखना है, हर दिल में देशप्रेम की लौ जलाए रखना है। स्वतंत्रता दिवस पर यही संकल्प लें।”
“तिरंगे की शान में, आजादी की आन में, अपनों के अभिमान में, हम सब एक हैं। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई।”















