Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सालानपुर ब्लॉक में तीन पंचायतों के 10 व्यक्तियों के फर्जी एसटी प्रमाण पत्र रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

ओम प्रकाश शर्मा : सालानपुर( BHARATTV.NEWS): पश्चिम बंगाल आदिवासी कल्याण समिति और संगठन के सदस्यों ने सालानपुर ब्लॉक की तीन पंचायतों में 10 व्यक्तियों के फर्जी तफसीलि जाति प्रमाण पत्र रद्द करने की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों का आरोप है कि कई व्यक्तियों ने फर्जी एसटी प्रमाण पत्र का दुरुपयोग कर सरकारी नौकरियां हासिल की हैं। पश्चिम बंगाल आदिवासी कल्याण समिति ने एक चौंकाने वाला आरोप लगाया है कि कुछ गैर-आदिवासी लोग फर्जी तरीके से एसटी (तफसीलि जनजाति) प्रमाण पत्र प्राप्त कर रहे हैं और इसके आधार पर सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। आरोप के मुताबिक, ये फर्जी एसटी प्रमाण पत्र धारक चित्तरंजन रेल शहर से लेकर कल्याणेश्वरी लेफ्ट बैंक क्षेत्र तक फैले हुए हैं।

समिति के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने इस मुद्दे पर पहले भी असनसोल के सब-डिविजनल ऑफिसर के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। आज, उन्होंने सालानपुर ब्लॉक के संयुक्त अधिकारी रवी सौरभ को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

समिति के राज्य आदिवासी कल्याण समिति के सालानपुर ब्लॉक के सचिव सुशील हेम्रम ने कहा कि सालानपुर ब्लॉक में बड़ी संख्या में लोगों के पास फर्जी आदिवासी प्रमाण पत्र हैं, जो असल में आदिवासी समुदाय से नहीं हैं। इन लोगों ने इन फर्जी प्रमाण पत्रों का उपयोग कर विभिन्न सरकारी पदों पर नौकरी प्राप्त की है।

समिति ने सरकार से मांग की है कि इन फर्जी प्रमाण पत्रों को तुरंत रद्द किया जाए और ऐसे व्यक्तियों को उनकी नौकरियों से बर्खास्त किया जाए। अब तक, समिति के पास 10 से अधिक नाम आए हैं, जिनके फर्जी प्रमाण पत्र की जांच के लिए उन्होंने ब्लॉक अधिकारियों से अपील की है।

आज के इस विरोध प्रदर्शन में पश्चिम बंगाल आदिवासी कल्याण समिति के राज्य युवा सचिव हिरण्मय हांसदा, ब्लॉक सचिव सुशील हेम्रम, ब्लॉक प्रेसिडेंट मोनिंद्र हेम्रम, और ब्लॉक कोषाध्यक्ष हराधन सोरेन सहित ब्लॉक के सभी आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित थे।