BHARATTV.NEWS,जामताड़ा, 07 अगस्त 2024: प्रमंडलीय आयुक्त, संताल प्रमंडल, दुमका, श्री लालचंद डाडेल (भा०प्र०से०) ने जामताड़ा जिला अंतर्गत 08 नाला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और मतदाता पुनरीक्षण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण हेतु कई अहम दिशा निर्देश दिए।
प्रमंडलीय आयुक्त के आगमन पर जामताड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती अनिता केरकेट्टा, और प्रखंड विकास पदाधिकारी फतेहपुर द्वारा उनका स्वागत किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से नये मतदाताओं, वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं, और मृत मतदाताओं के नामों के विलोपन की जानकारी ली।
इसके अलावा, उन्होंने कम वोटिंग वाले मतदान केंद्रों की समीक्षा की और मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ हाउस टू हाउस सर्वे के दौरान स्टीकर चस्पा करने को लेकर भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाओं का जायजा लेते हुए, कमियों को सुधारने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस निरीक्षण में संबंधित बीएलओ पर्यवेक्षक, बीएलओ, और निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक श्री संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।















