Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पितृपक्ष मेला 2024 के लिए बिजली व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी की बैठक

BHARATTV.NEWS: गया, 06 अगस्त 2024: पितृपक्ष मेला 2024 के अवसर पर मेला क्षेत्र के साथ-साथ सभी अवसान स्थल और वेदी स्थलों के समीप बिजली की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ गोपनीय शाखा के चैंबर में बैठक की। उन्होंने मेला क्षेत्र में जर्जर और लटके हुए तारों को तत्काल ऊंचा करने और सभी बिजली खंभों व तारों की अच्छी तरह से जांच करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बिजली खंभों में करंट प्रवाहित होने की संभावना को लेकर भी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। साथ ही, मेला क्षेत्र में बिजली की समस्या और उसकी निगरानी के लिए अतिरिक्त कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की भी बात कही। उन्होंने वेदी स्थल, घाट, तालाब, नदी, पिंड स्थल और आवासन स्थलों पर बिजली की निर्वाध आपूर्ति को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग ने बताया कि पिछले वर्ष मेला क्षेत्र के विभिन्न बिजली के खंभों पर डाई इलेक्ट्रिक पेंट करवाया गया था और इस वर्ष भी यह कार्य किया जा रहा है। मेला क्षेत्र में वोल्टेज और निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए 200 KVA क्षमता वाले 7 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए गए थे, जिनका सकारात्मक परिणाम मिला। इस वर्ष भी 2 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की योजना है।

बैठक में वरीय उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी पितृपक्ष मेला श्री रविन्द्र दिवाकर, अधीक्षण अभियंता बिजली, कार्यपालक अभियंता बिजली, और सभी सहायक अभियंता बिजली उपस्थित थे।