OM SHARMA, BHARATTV.NEWS: धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने झारखंड सरकार की ‘मइयां सम्मान योजना’ को लेकर 3 से 10 अगस्त तक व्यापक अभियान चलाया है। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में, हर प्रखंड और नगर में शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां 21-50 वर्ष की महिलाओं को 1000 रुपये मासिक सम्मान राशि के लिए पंजीकरण कराया जा रहा है। गोबिंदपुर प्रखंड में सैकड़ों महिलाओं ने पंजीकरण किया, हालांकि कुछ केंद्रों पर तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा। श्री सिंह ने शिविरों की अवधि बढ़ाने की मांग की है और कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता योजना का लाभ हर पात्र महिला तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
धनबाद कांग्रेस का ‘मइयां सम्मान योजना’ के लिए जन-अभियान















