Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

गया जिले में भारी बारिश से मुहाने नदी का जलस्तर बढ़ा, बोधगया के गांवों में पानी घुसा, जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

ओम शर्मा, गया, 03 अगस्त 2024: बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों में मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा की चेतावनी के बीच गया जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। इसी क्रम में बोधगया के बसारी पंचायत में मुहाने नदी का पानी बढ़ने से बतसपुर और छाछ गांव में पानी घुस गया, जिसके बाद जिला पदाधिकारी गया, डॉ. त्यागराजन एसएम, ने स्वयं स्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने पाया कि बसारी गांव को जोड़ने वाली सड़क में कटाव हो गया है, जिससे कंहोले मोरा टाल होते हुए डुंगेश्वरी तक जाने वाले संपर्क मार्ग में बाधा उत्पन्न हुई है। जिला पदाधिकारी ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को तत्काल सड़क की मरम्मत कर संपर्क मार्ग बहाल करने के निर्देश दिए।

स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी दी कि पानी का स्तर दोपहर के समय बढ़ा था, लेकिन अब धीरे-धीरे घट रहा है। मुहाने नदी के पानी का बहाव बांध से पहले ही मुड़ जाने के कारण आसपास के गांवों में पानी फैल गया है, जिससे फसलें और घर प्रभावित हुए हैं।

जिला पदाधिकारी ने फ्लड नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता राम बहादुर सिंह को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र का दौरा कर यह सुनिश्चित करें कि पानी में फंसे लोगों को तुरंत राहत मिले और संभावित उपायों पर काम किया जाए। साथ ही, सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता तिलैया धाधर को भी निर्देश दिया गया कि वे आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर पानी रोकने के उपायों पर काम करें।

घोघटिया मांझी टोला में पानी में फंसे 20 घरों के निवासियों से मुलाकात के दौरान जिला पदाधिकारी ने एसडीआरएफ टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही, प्रभावित लोगों के लिए प्राथमिक विद्यालय में ठहरने और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

निरीक्षण के दौरान बोधगया के विधायक श्री कुमार सर्वजीत, अपर समाहर्ता आपदा, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बोधगया, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी बोधगया, अंचलाधिकारी बोधगया सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।