ओम प्रकाश शर्मा (BHARATTV.NEWS) गया : पंचायत/वार्ड/वार्ड समूहों में महादलित जाति की बहुलता के आधार पर वर्ष 2010 से ही विकास मित्रों के पद सृजित है। विकास मित्रों के सृजित पद पर रिक्ति के विरूद्व समय-समय पर चयन एक सतत् प्रक्रिया है। इस हेतु मिशन, निदेशक बिहार, महादलित विकास मिशन, बिहार, पटना द्वारा रिक्तियों के विरूद्व नियोजन के लिए निदेष प्राप्त है।
विकास मित्रों के रिक्तियों के विरूद्व किसी भी स्तर पर वाद लंबित है, को छोड़कर शेष रिक्तियों के विरूद्व पूर्व उपलब्ध करायी गयी विकास मित्र चयन मार्गदर्शिका (पंचम चरण) के अनुरूप विकास मित्र नियोजन की प्रक्रिया निम्नरूपेण निर्धारित की जाती हैः-
- संबधित प्रखंड में आवेदन प्राप्त करने की अवधि – दिनांक-01.08.2024 से 10.08.2024 तक
- मेघा सूची तैयार करना तथा प्रकाशन करना – दिनांक-13.08.2024
- आपत्ति प्राप्त करना एवं निराकरण – दिनांक-14.08.2024 से 20.08.2024 तक
- अन्तिम चयन सूची का प्रकाशन – दिनांक-21.08.2024
- नियोजन पत्र वितरण/शपथ ग्रहण/उन्मुखीकरण – दिनांक-26.08.2024
रिक्तियों की विवरणी
- नगर प्रखण्ड के पंचायत/वार्ड ‘‘खिरियावां‘‘ में ‘‘भूईयां जाति‘‘ के लिए ‘‘सामान्य कोटि‘‘ आरक्षण हेतु 01 रिक्तियां
- बोधगया प्रखण्ड के पंचायत/वार्ड ‘‘झिकटिया‘‘ में ‘‘भूईयां जाति‘‘ के लिए ‘‘सामान्य कोटि‘‘ आरक्षण हेतु 01 रिक्तियां
- बोधगया प्रखण्ड के पंचायत/वार्ड ‘‘मोराटाल‘‘ में ‘‘भूईयां जाति‘‘ के लिए ‘‘सामान्य कोटि‘‘ आरक्षण हेतु 01 रिक्तियां
- फतेहपुर प्रखण्ड के पंचायत/वार्ड ‘‘धरहरा कला‘‘ में ‘‘भूईयां‘‘ जाति के लिए ‘‘महिला आरक्षण कोटि‘‘ हेतु 01 रिक्तियां
चयन हेतु अर्हताः-
- आवेदक/आवेदिका की न्यूनतम योग्यता मैट्रिक या समकक्ष होगी। मैट्रिक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का चयन मेधा सूची के अनुरूप किया जाएगा तथा समान अंक रहने पर ज्यादा उम्र वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी। चयन में मैट्रिक या समकक्ष से उच्चतर योग्यता वाले अभ्यर्थी को अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जाएगा। मैट्रिक पास अभ्यर्थी नहीं रहने पर नन-मैट्रिक, नौवीं पास, आठवीं पास, सातवीं पास, छठी पास, एवं पाँचवी पास का नियोजन किया जाएगा।
- महिलाओं में शैक्षणिक योग्यता नही मिलने पर साक्षर रहने पर भी चयन किया जा सकेगा, बशर्ते वे अक्षर अंाचल योजना एवं स्वयं सहायता समूह के साथ जुड़ी हो तथा वेे सामाजिक कार्य में प्रगतिशील सक्रिय महिला है।
ऽ महादलित अभ्यर्थी की उम्र दिनांक 01.01.2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए।
3.आवेदक महादलित परिवार से होगा। पंचायत/वार्ड समुह(शहरी) में जिस महादलित जाति की बहुलता होगी उसी जाति के अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। - जिस पंचायत/वार्ड/वार्ड समुह (शहरी) में विकास मित्र का चयन किया जाना है, वहीं के निवासी से आवेदन पत्र प्राप्त किया जाएगा एवं चयन किया जाएगा।
- यह नियुक्ति अनुबंध पर आधारित है, जिसे सरकारी कर्मचारी नही समझा जायेगा।
चयन प्रक्रियाः-
- आवेदन विहित प्रपत्र में होना चाहिए। विहित प्रपत्र संबंधित प्रखंड कार्यालय/नगर निगम/नगर परिषद/ नगर पंचायत से प्राप्त किया जा सकता है।
- आवेदन पत्र जमा करने का स्थान संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, का कार्यालय/शहरी क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निगम गया/नगर परिषद बोधगया का कार्यालय।
आवेदन के साथ आवश्यक कागजात - मैट्रिक/समकक्ष का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति।
- नन मैट्रिक के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति/समकक्ष से निर्गत प्रवेश पत्र की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति। आठवी से पांचवी पास तक के अभ्यर्थियों के लिए विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति।
- जाति प्रमाण पत्र आर0टी0पी0एस0 द्वारा निर्गत।
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र (आर0टी0पी0एस0 द्वारा निर्गत)
- प्रत्येक पंचायत/वार्ड/वार्ड समुह में महादलित जाति की बहुलता पूर्व से निर्धारित है।
8.अनुमंडल पदाधिकारी, सदर गया की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा विकास मित्रों का चयन मेधा अंक के आधार पर किया जाएगा। - विशेष जानकारी के लिए वेबसाईट www.mahadalitmission.org या अनुमण्डल कार्यालय, सदर से संपर्क किया जा सकता है।













