Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्रीय बजट को बताया निराशाजनक, कहा – ‘मोदी सरकार बचाओ’ बजट

BHARATTV.NEWS: धनबाद: जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने हाल ही में प्रस्तुत केंद्रीय बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने बजट को निराशाजनक और सरकार की कमजोरी का प्रतीक बताया। सिंह के अनुसार

बजट मध्यम वर्ग, किसानों और बेरोजगारों की उपेक्षा करता है। यह मुख्यतः दो प्रदेशों और दो राजनीतिक दलों को लाभ पहुंचाने पर केंद्रित है। बजट में युवाओं, किसानों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के लिए कोई ठोस योजना नहीं है। महिला सशक्तिकरण और आर्थिक भागीदारी पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया है। महंगाई नियंत्रण और रोजगार सृजन पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। रेलवे सुधार, जनगणना और जातिगत जनगणना जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को नजरअंदाज किया गया है।

सिंह ने इस बजट को “मोदी सरकार बचाओ” बजट करार दिया, जिसका उद्देश्य केवल सत्ता में बने रहना है, न कि देश का समग्र विकास।