Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

उपायुक्त जामताड़ा की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वादों की समीक्षा बैठक संपन्न

BHARATTV.NEWS, जामताड़ा, 22 जुलाई 2024: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा, श्रीमती कुमुद सहाय (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आज जिला नीलाम पत्र/विधि शाखा की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अनुमंडल, नीलाम पत्र, परिवहन, विधि, भूमि सुधार, अंचल और प्रखंड स्तर पर लंबित वादों की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने न्यायालयवार नीलाम पत्र वादों के निष्पादन, मांग, और वसूली पर ध्यान केंद्रित किया। कुल 3782 लंबित वादों में से 70 वादों का निष्पादन हो चुका है, जबकि 3712 वाद अभी भी लंबित हैं। उपायुक्त ने लंबित वादों की त्वरित निष्पादन के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कस्यप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कीर्ति बाला लकड़ा, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा श्री सुजीत कुमार सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।